आराधना नगर कोटरा के दो से अधिक रहवासियों को उनके मकानों के प्लाट के लीज रिन्यूअल की लंबे समय से लंबित मांग जल्दी पूरी होगी। जनसमपर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा, सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिह ने कलेक्टर भोपाल श्री तरुण पिथौड़े, डीआईजी श्री इरशाद वली, सहकारिता विभाग के अन्य अधिकारी और आराधना नगर के रहवासियों के प्रतिनिधियों के साथ आज मंत्रालय में आयोजित बैठक में चर्चा के बाद सम्बन्धित अधिकारियों को लीज नवीनीकरण के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए गए।
आराधना नगर कोटरा के रहवासियों की लीज रिन्यूअल की लम्बित माँग का होगा निराकरण